Big Breaking News
लखनऊ। अयोध्या फैसला और दीपोत्सव के मद्देनजर अयोध्या में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती। पीएसी के साथ-साथ 3 जोन से पुलिस फोर्स की डिमांड भेजी गई। प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी जोन से पुलिस फोर्स की डिमांड की गई।
जोनल फोर्स के साथ सीबीसीआईडी, एंटी करप्शन, ईओडब्लू और पीएसी की फोर्स भी रहेगी तैनात। दीपोत्सव की सुरक्षा के लिए 7 एडिशनल एसपी, 20 सीओ, 20 इंस्पेक्टर 70 सब इंस्पेक्टर, 500 सिपाही और 7 कंपनी पीएसी रहेगी तैनात। गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज जोन से साथ ही 60 इंस्पेक्टर, 50 हेड कांस्टेबल, 300 कॉन्स्टेबल मांगे गए।
उपचुनाव के बाद केंद्रीय अर्धसैनिक बल भी अयोध्या में किया जाएगा तैनात। दीपोत्सव पर होने वाले भव्य कार्यक्रम को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स की अयोध्या में की गई तैनाती।
पैरामिलिट्री फोर्स के साथ एटीएस की कमांडो टीम भी अयोध्या में रहेगी तैनात। एसटीएफ और एटीएस की सर्विलांस टीम में भी रखेंगी दीपोत्सव के पूरे कार्यक्रम पर नजर।
सूबे में की अधिकारियो की छुट्टी कैंसिल 30 अक्टूबर तक नही मिलेगी कोई छुट्टी