वीआईपी प्रेस क्लब की मुहिम रंग लाई, लॉक डाउन के दौरान निर्धनों में बांटा जा रहा जरूरत का सामान.
_*सहरानपुर समाचार*_
_करोना के रूप में देश महामारी की चपेट में है जिससे सहारनपुर भी अझुता नही है पत्रकार और समाजसेवी नगर के हर गरीब इंसान को अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में बेसहारा लोगो का सहारा बनकर ना सिर्फ घर घर राशन पहुंचा रहे है बल्कि इस कार्य को अपने हाथों से पत्रकार और समाजसेवी खुद राशन के पैकेट तैयार करके वितरण भी कर रहे है।_
_*इस बारे में पत्रकार और समाजसेवियो* का कहना है कि संकट की घड़ी में हमारी तरफ से की जा रही लोगों की मदद दिखावे की नहीं है दिल से अपना फर्ज निभा रहे हैं और यह जिम्मेदारी परिवार के अन्य लोग भी राशन के पैकेट बनाकर जिम्मेदारी निभा रहे हैं और साथ मिलकर जरूरत मंद लोगो के घर-घर जरूरत का सामान बांटने का काम कर रहे हैं, राशन वितरण का कार्य मुख्य रूप से वीआईपी प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सुशील कपिल, शहजाद अंजुम, अनिल प्रताप सैनी, प्रदीप कुमार सैनी मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
षोत्त्त