यूनिवर्सिटी का सहारनपुर से बाहर जाना सहारनपुर वासियों का अपमान होगा :जयवीर राणा
सरकार ने अगर सहारनपुर की जनता के साथ यह मजाक किया तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे :अनिल त्यागी
सहारनपुर समाचार
_पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों की एक बैठक बेहट रोड स्थित जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई, जिसमें शहर के व्यापारियों सहित तमाम लोगों ने उन अटकलों पर आक्रोश जाहिर किया है जिसमें सरकार की मंशा सहारनपुर यूनिवर्सिटी को जिले से बाहर बनाए जाने की बातें कही जा रही है।_
_*व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जयवीर राणा* ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए सर्वप्रथम जनता रोड स्थित ब्लाक पुंवारका के लिए घोषणा की गई थी आपसी तालमेल बनाकर विश्वविद्यालय जनता रोड स्थित पुंवारका में ही बनाया जाना उचित है क्योंकि यह प्रस्तावित जगह सहारनपुर नगर से मिली हुई है यूनिवर्सिटी का सहारनपुर से बाहर जाना सहारनपुर जनपद वासियों का घोर अपमान होगा।_
_*व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल त्यागी* ने कहा सहारनपुर की जनता मन से मान चुकी थी कि विश्वविद्यालय की स्थापना पुंवारका में ही होगी कुछ लोग घर्णित चाल चलकर इस यूनिवर्सिटी को दूसरी जगह ले जाना चाहते हैं उन्होंने कहा कि अगर यूनिवर्सिटी सहारनपुर से बाहर जाती है तो यह सहारनपुर की जनता के साथ विश्वासघात होगा तथा आने वाले दिनों में लोगो के आक्रोश का सामना करना पडेगा, जिसके परिणाम अच्छे नहीं हो सकते।_
_*इस अवसर पर जिला महामंत्री* डॉ आदित्य राठी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित धीमान), युवा जिला अध्यक्ष अमित धींगरा, युवा जिला महामंत्री जोली प्रजापति, युवा जिला कोषाध्यक्ष दिव्य लोक त्यागी, अमित मदान, संदीप सैनी, प्रदीप तोमर आदि मौजूद रहे।_