छुटमलपुर के आकाश पंडित गरीबो की मदद के साथ साथ कर रहे है स्वास्थ्य सेवा

कोरोना संक्रमण काल मे छुटमलपुर के आकाश पंण्डित साबित हो रहे कर्मयोद्घा, गरीबों की मदद के साथ-साथ कर रहे स्वास्थ्य की चिंता...


_*छुटमलपुर (सहारनपुर)*_
_कस्बे के युवा समाजसेवी आकाश पंडित सहारनपुर के उन समाजसेवियो मे से एक है जो  कोराना वायरस संक्रमण के चलते देशभर मे लॉक डाऊन होने के बावजूद पहले ही दिन से अपने क्षेत्रवासियों के लिए कर्मयोद्धा साबित हो रहे है। निर्धन, बेसहारा, एवं जरूरत मंद लोगों की विभिन्न तरह मदद के साथ साथ उनके स्वास्थ्य पर भी लगातार ध्यान रखे हुए है।_
_*बुधवार देर शाम आकाश पंडित ने* स्वाथ्यकर्मी श्रीमति राजकुमारी के साथ शासनादेशों के अनुसार कस्बे वासियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए शरीर के तापमान हेतु आटोमेटिक इनफ्रेरेड थर्मामीटर हाथ मे लेकर खुद ही नगर वासियों का चैक-अप किया। आकाश पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि समय से पहले शरीर का तापमान चैक करना स्वाथ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है यदि किसी व्यक्ति का तापमान निर्धारित से अधिक दिखता है तो तुरंत इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को देने की पहल करेंगे। ताकि जरूरत से पहले ही करोना वायरस से बचाव किया जा सके।_
_*समाजसेवी आकाश पंडित ने* आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने घरो मे सुरक्षित रहे, लॉकडाऊन सहित पुलिस प्रशासन का सहयोग करे, सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखें। इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से पूर्व प्रधान मंजू शर्मा एडवोकेट, स्वाथ्य विभाग से राजकुमारी, बिजेद्र शर्मा  "दीपक'' अक्षय शर्मा, आशीष शर्मा, नितिन धीमान, शुभम सैनी, जस्सी, अलीना आत्रे आदि मौजूद रहे।_